जमीन विवाद को लेकर बालूमाथ की महिला कुंती देवी ने रो रो कर लातेहार के अधिकारियों को दिया आवेदन लगाई मदद की गुहार शनिवार की दोपहर 3 बजे। महिला ने आवेदन के माध्यम से बताया कि उसके घर के सामने गैरमजारुआ जमीन है, जिस पर दबंग कब्जा जमा कर घर बना रहे हैं फर्जी तरीके से कागजात बना कर। वहीं बताया कि जिस जमीन पर घर बनाया जा रहा है वह मेरे घर में आने-जाने रास्ता है।