पुलिस जिला नवगछिया से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है दयालपुर गांव के एक युवक नवीन कुमार ने स्थानीय मुखिया बंटी सिंह पर बेहद गंभीर आरोप लगाया है नवीन के मुताबिक 3 दिन पहले अजय सिंह के घर पर हुई चोरी की घटना में उसे जबरन आरोपी बनाया गया जबकि सीसीटीवी फुटेज में असली आरोपी साफ नजर आ रहा है इसके बावजूद मुखिया ने नवीन को पकड़ लिया और चोरी कबूल करने का दबाव बनाया