रनचिरई थाना अंतर्गत ग्राम कलंगपुर में पूर्व विधायक की पत्नी का चैन स्नेचिंग का मामला सामने आया है, जिसमे दो अज्ञात युवकों ने घर के बाहर गली में चल रही पूर्व विधायक स्व. घनाराम साहू की धर्मपत्नी 75 वर्षीय चंद्रकुमारी साहू को किसी व्यक्ति का पता पूछने के बहाने रुकवाकर उनके गले से लगभग ढाई तोला सोने का हार को खिंचकर फरार हो गए।