मंडल रेल प्रबंधक आशीष जैन के निर्देशन एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शेख रहमान के नेतृत्व में सोमवार की दोपहर 1 बजें के लगभगछपरा-सीवान,थावे-तमकुही रोड़,थावे-गोपालगंज,मशरख - छपरा कचहरी रेल खण्ड स्टेशन को आधार बनाकर इस खण्ड पर पड़ने वाले स्टेशनों थावे,तमकुही रोड, दिघवादुबौली, मशरक एवं छपरा कचहरी की सीमाओं को सील करके सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान