नेनुआ गुडुरूहू में पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में जमकर मार पीट हो गई है,जिसमें दो व्यक्ति घायल हो गए है,घायल व्यक्ति नेनुआ निवासी रावेन्द्र यादव,एवम मनीष सिंह बताए जा रहे हैं घायल के परिजनों ने बताया कि शुक्रवार की रात दोनों काम से घर की तरफ जा रहे थे तभी पुरानी रंजिश पर गांव के दबंग श्रीचंद,प्रेमचंद्र, छोटू कुशवाहा,एवम घनश्याम ने हमला कर दिया।