वायरल विडियो में खाचरोद हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी का बताया जा रहा है, जहां वर्ष 2001 में रहवासीयो ने सीतला माता स्थापित करी थी, वर्षों पुराना सीतला माता मंदिर होकर कालोनी रहवासियों सहीत खाचरोद वासीयों का श्रृद्धा स्थल है इसको देखते हुए यहां पर नगरपालिका द्वारा पुराने पतरे का सेड निकालकर नया डुम लगाने के लिए पीआईसी बैठक में 6000 स्क्योरफिट डुम मंजूर किया।