कर्वी के चकौंध और चकजाफर में पीने के पानी की समस्या को लेकर ग्रामीण आज बुधवार की दोपहर 12:30 बजे डीएम कार्यालय पहुंचे है।ग्रामीणों न बताया कि LNT द्वारा की जा रही पानी की सप्लाई की पाइप लाइन खराब होने पर इन गांवों में पीने के पानी की समस्या उत्पन्न हो गई। वहीं ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के जेई पर प्राइवेट नलकूप का कनेक्शन काटने का भी आरोप लगाया है।