कासिमाबाद पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए मृत माफिया मुख्तार अंसारी के गैंग IS-191 के सहयोगी और गैंग D-131 के सरगना, टॉप-10 अपराधी तथा बहादुरगंज नगर पंचायत के चेयरमैन रेयाज अहमद अंसारी को गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस के मुताबिक रेयाज अहमद लंबे समय से रंगदारी वसूली, कूटरचित दस्तावेज बनाकर लोगों को ठगने और संपत्तियों पर अवैध कब्जा जमाने जैसे गंभीर आरोप है।