बदलापुर कोतवाली क्षेत्र के कस्तूरीपुर गांव में मंगलवार शाम रपटा पुल के पास पीली नदी में एक बोरी तैरती देखी गई। ग्रामीणों ने आशंका जताई कि यह किसी का शव हो सकता है। जैसे ही यह खबर फैली, बड़ी संख्या में लोग नदी के पास इकट्ठा हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बोरी को खोलकर देखा, तो उसमें एक मृत भैंस का बच्चा पाया गया।