बागेश्वर के सिमखेत की महिलाओं ने जिला मुख्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया है, महिलाओं ने कहा कि गत दिनों हुई बारिश से उनके गांव के लिए बनी पेयजल टंकी व योजना ध्वस्त हो गई है। गांव के 22 परिवार पानी के लिए तरसने लगे हैं। क्षेत्र में खड़िया की माइनें भी हैं। इससे आम रास्ता भी ध्वस्त हो गया है। जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर मामले की जांच कर पानी उपलब्ध कराने की मांग।