जिला सहकारी बैंक अंतर्गत संचालित विभिन्न समितियों से खाद, बीज और नगद का लेन-देन करने वाले हजारों किसान समितियों से लिया हुआ।कर्जा जमा करने के बाबजूद आज भी बैंक के कर्जदार बने हुए बैठे हैं।उल्लेखनीय है कि इस साल कोलारस विधानसभा क्षेत्र के कई गांव बाढ़ की चपेट में आगए, ऐसे में वहां के किसानों ने कई बार खेतों में खाद-बीज डाला और वह खराब हो गया।