आज 24 अगस्त, रविवार दोपहर 2 बजे बिहार राज्य विद्यालय रसोइया यूनियन (एटक) ने बलिराम भवन के सभागार में विजय दिवस मनाया। रसोइयों ने मिठाई बांटकर मानदेय बढ़ोतरी का विरोध दर्ज किया और सरकार से ₹10,000 मासिक मानदेय की मांग तेज़ कर दी। यूनियन की प्रमुख बातें: वर्तमान ₹3,300 मानदेय को चुनावी लालच बताया, कहा – यह महंगाई में नाकाफी है।