लेपर्ड ने किया लंगूर का शिकार अलवर से अवधेश सिंह की रिपोर्ट सरिस्का बाग परियोजना में लेपर्ड ने लंगूर का शिकार किया मंगलवार की शाम को मालाखेड़ा क्षेत्र की ओर से भी बड़ी संख्या में पर्यटक सरिस्का क्षेत्र में पहुंचे जहां होली पर्व के पहले ही सरिस्का में घूमने वाले लोगों ने वन्यजीवों को निहार इसी दौरान देखा कि सड़क के पास में लंगूर बैठा हुआ है जहां एक लेपर्ड ने आकर उसे पर हमला किया लेकिन लंगूर ने जान बचाकर वहां से भागने का प्रयास किया जहां सड़क के दूसरी ओर लंगूर पहुंचा लेकिन पेड़ के पास ही लेपर्ड ने उसे दबोच लिया जहां जिप्सी में बैठे हुए पर्यटकों ने इस दृश्य को दिखा और अपने मोबाइल फोन में भी उसका वीडियो बनाया जो तेजी से वायरल भी हो रहा है