जिले भर में गणेश उत्सव पर्व जो दस दिनों तक चलता रहा जिसमे आचार्यों द्वारा विधिवत पूजा अर्चना कराए।भक्तगणों , आम जन मानस सहित मातृ शक्तियों ने सुबह से शाम तक पूजा अर्चना , आरती कर जय श्री गणेशा के जयकारे लगाते रहे तथा दसवें जिले भर के पंडालों में पूजा अर्चना , हवन कर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसने छेत्र के लोग पहुंचकर महाप्रसाद ग्रहण किए ,