शुक्रवार रात कल्काजी मंदिर के सेवादार के हत्या के बाद चश्मा ईद का बयान आया सामने दिल्ली के कालकाजी मंदिर में शुक्रवार रात सेवादार की बदमाशों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी वहीं अब इस घटना के चश्मेडे ने बताया कि किस प्रकार से बदमाश सेवादार की हत्या की है चश्माईद का कहना है कि जिस समय यह घटना घटी उस वक्त माता को भोग लगाया जा रहा था.