अलीराजपुर जिले के छकतला क्षेत्र में तीन जगह हुए सड़क हादसे में 2 लोग घायल हो गए। घायलों को गुजरात के बोडेली अस्पताल रवाना किया है। रविवार सुबह 9:00 बजे के लगभग आलीराजपुर छकतला मार्ग पर लोढनी गांव में एक बड़ी सी वज़न उठाने वाली झुमलायन मशीन अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गई और पलट गई। गनीमत रही की किसी को चोट नहीं आई।