थाना खंदौली क्षेत्र के अंतर्गत नगला नेहरा में एक नव विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, परिजन जब मौके पर पहुंचे तो ससुराल जन शव को छोड़कर फरार हो गए थे, परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा किया, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है, पुलिस मामले की बारीकी से जांच पड़ताल में जुट गई है।