रविवार को मिली जानकारी के मुताबिक देहरा की पंचायत खैरियां के वार्ड नंबर 2 पंसाल में पिछले एक हफ्ते से रहस्यमयी पत्थरों की बरसात होने से लोगों में डर का माहौल है।लोगों का कहना है कि हर रात अचानक घरों की छतों और आंगन पर पत्थर गिरते हैं और इन पत्थरों पर लिखा है एंड गेम बच के रहना अल्लाह हू अकबर। वहीं एसपी देहरा ने लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया है।