चंदौली जिले के खनन विभाग ने निर्धारित अगस्त माह के 3.32 करोड रुपए के लक्ष्य के सामने विभाग ने 3.40 करोड रुपए से अधिक की राजस्व जमा किया है। डीएम के मार्गदर्शन में खनन अधिकारी गुलशन कुमार की टीम ने अगस्त में 144 वाहनों का अनियमितता के लिए चालान किया। बुधवार सुबह खनन अधिकारी ने स्पष्ट किया ओवरलोड और बिना परमिट खनिज ले जाने वाहनों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।