विगत 20 दिनों से राज्य सरकार की अंदेखी से जरूरत के वक्त सतना जिले के किसानो को डीएपी व यूरिया खाद नही मिल पा रही थी।जिस वजह से जिले के किसान भाकियु के जिला अध्यक्ष ठाकुर प्रसाद सिंह की अंगुआई में मैदान में उतरे थे।साथ अन्य जगह भी किसानों ने सड़क में उतर विरोध किया था।लेकिन अभी भी उचित समाधान नही हुआ है।जिस वजह से भाकियु के जिला अध्यक्ष पुनः उतरे मैदान में।