रामनगर विकास खंड के ग्राम लूटाबढ़, शिवलापुर रियुनिया, चोरपानी क्षेत्र में नाप भूमि पर स्थित 3 अवैध धार्मिक संरचना को कास्तकार के अनुरोध पर प्रशासन द्वारा लोक निर्माण विभाग एवं पुलिस के सहयोग से हटा दिया गया है, एसडीएम प्रमोद कुमार ने दिन गुरुवार को 2 बजे जानकारी देकर बताया नाप भूमि पर अवैध रूप से बनी धार्मिक संरचनाओ को जेसीबी मशीन से ध्वस्त किया गया है।