गंजडुंडवारा कोतवाली क्षेत्र के सहावर रोड निवासी लाल मियां पुत्र शमीम जोकि 03 दिन पूर्व लापता हो गया था। परिजनों द्वारा की गई खोजबीन के बाद। लाल मियां का शव थाना सुन्नगड़ क्षेत्र के गांव अहमद देव नगर के पास बूढ़ी गंगा में पड़ा मिला था।वहीं पुलिस ने परिजनों के प्रदर्शन करने के बाद कार्यवाही करते हुए सुन्नगडी थाने मे 7 लोगों के खिलाफ मुक़द्दमा दर्ज कर लिया है