बड़वानी शहर की रॉयल टाउन कॉलोनी के डेवलोपर श्री बालकृष्ण सोनगरे ने कालोनी की भू स्वामी श्रीमती आशा सखी गुप्ता के विरूद्ध प्रधान जिला एवं सत्र न्यायालय श्री महेन्द्र कुमार जैन के न्यायालय में कॉलोनी के प्लाट कय करने के संबंध में अनुबंध की विशिष्ट पालन घोषणा तथा स्थीय निषेधाज्ञा के लिए ₹1 करोड़ 60 लाख रूपये का वाद प्रस्तुत किया था। जिसमें आज समझौता हुआ है।