जिले में लगातार हो रही बारिश ने हालात बिगाड़ दिए हैं। बम्हनी छिल्पा क्षेत्र के नदी-नाले इस कदर उफान पर हैं कि आसपास के गांवों में खतरा मंडराने लगा है। पानी का बहाव तेज होने से लोगों की आवाजाही पूरी तरह से जोखिमभरी हो गई है। हालात को देखते हुए पुलिस चौकी फुनगा अलर्ट मोड पर आ गई है। चौकी प्रभारी अनुराग अवस्थी के मार्गदर्शन में अपील की गई है ।