17 जुलाई गुरुवार को संध्या 4 बजे परियारी बाजार शांतिपुरम कांवरिया शिविर में पटना गया घाट से दण्वत करते पहुंचे बंम को स्वागत किया गया। साथ ही डॉ ज्योति प्रसाद के द्वारा मुफ्त चिकित्सीय जांच कर दवा,चाय, नास्ता, नींबू पानी, गर्म जल दीया गया। मौके पर शिविर के संरक्षक रामेश्वर प्रसाद ने बताया कि 120 किलोमीटर दण्वत करते पहुंचाना भोले नाथ के कृपा से ही संभव है ।