मंदसौर कलेक्टर अदिती गर्ग ने नपा सीएमओ को निर्देशित किया है कि भूमि सर्वे क्रमांक 2243, 2246, 2247 एवं 2248 पर बिना किसी वैधानिक अनुमति के अवैध कॉलोनी निर्माण किया जा रहा था, यह अवैध कॉलोनी निर्माण पृथ्वीराज पिता हजारीराम सोनी, निवासी मंदसौर द्वारा कराया जा रहा था। निर्माण कार्य वर्ष 2019 से निरंतर जारी था,