जिला के अंतर्गत बलोह पंचायत के फगोग बल्ली वार्ड के लोगों को मृत का अंतिम संस्कार करना बरसात के मौमस में किसी चुनौती से कम नहीं है। इन लोगों के लिए अभी तक श्मशानघाट की सुविधा नहीं मिल पाई है। इस बारे में स्थानीय लोगों द्वारा सरकार, प्रशासन को अगवत करवाया गया लेकिन कोई भी उचित कदम नहीं उठाए गए हैं। जिसके चलते लोगों को समस्या झेलनी पड़ रही है।