पीएम नरेंद्र मोदी की मां को गाली देने के विरोध में एनडीए के बिहार बंद के दौरान पातेपुर में गुरुवार की सुबह 9 बजे से ही कार्यकर्ता सड़कों पर उतर गए थे। बाजीतपुर, बहुआरा, चूल्हा चौक, पातेपुर बाजार समेत अन्य जगहों पर लोगों ने सड़क जाम कर दिया। जाम के कारण सैंकड़ों गाड़ियां फंसी रही। लोगों ने प्रधानमंत्री की मां का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान का नारा लगाया।