रेहड़िया गांव में एक विशालकाय अजगर के मिलने से स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई। वन विभाग को जैसे ही खेत में अजगर होने की सूचना मिली तो टीम मौके पर पहुंच गई। रेंजर बबलूराम मीणा के नेतृत्व में वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।रेंजर मीणा ने बुधवार दोपहर 2:00 बताया- रेहड़िया गांव सरिस्का क्षेत्र के पास स्थित है। इस कारण यहां अक्सर अजगर आ जाते हैं।