शुक्रवार को दोपहर तकरीबन2:00 शराब के लिए पैसे मांगने वाला युवक गिरफ्तार। सकरी पुलिस की त्वरित कार्रवाई, आरोपी जेल भेजा गया। थाना सकरी पुलिस ने अटल आवास निवासी डेनिस भार्गव उर्फ भकालु (18 वर्ष) को गिरफ्तार किया। आरोपी ने बच्चे से शराब के लिए पैसे मांगे, इनकार पर गाली-गलौज और मारपीट कर चोट पहुंचाई। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 664/25 दर्ज किया गया।