चान्हो प्रखंड कुल्लू गाँव में गुरुवार तड़के 3 बजे लगभग 17.हाथियो का झुंड के द्वारा जगदीश गंझू पिता धुरा गंझू के घर को तोड़ कर घुस गए और घर मे रखे हुए चावल सहित अन्य अनाज को खा लिया इस दौरान हाँथयों के झुंड ने घर में रखे अन्य सामान को भी पूरी तरह से नुक्साम पहुंचाया इस दौरान घर के लोग किसी तरह जान बचा के बाहर भागे।