कस्बा सासनी में रामलीला महोत्सव के तहत विधि विधान से पूजा अर्चना के साथ सदर विधायक अंजुला सिंह माहौर ने रिविन काटकर मां काली मेले की शोभायात्रा का शुभारंभ किया, श्रीराम नवमी बाल मेला समिति के तत्वावधान में विभिन्न मार्गों से होते हुए धूमधाम के साथ मां काली की शोभायात्रा निकाली गई। श्रीरामलीला महोत्सव मां काली मेले के शुभारंभ के दौरान लोगों की भीड़ मौजूद रही।