तिंवरी क्षेत्र में 31 अगस्त से 7 सितंबर तक हुई भारी बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। चेराई, पांचला खुर्द और गगाड़ी ग्राम पंचायतों के खेतों में अभी भी बरसाती पानी भरा हुआ है।खरीफ की बाजरा,मूंग,ग्वार और कपास की फसलें पूरी तरह से नष्ट हो गई हैं।गांवों को जोड़ने वाले रास्तों पर जलभराव की स्थिति है।शनिवार शाम 4बजे मिली जानकारी कि शव यात्रा भी जलभराव गुजरी।