राजमहल थाना क्षेत्र के मालखा बाबा थान के निकट रविवार की रात्रि करीब साढ़े 8 बजे भीषण सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि तीनों युवक एक बाइक पर सवार होकर तेज गति से राजमहल से फुलवरिया की ओर जा रहे थे। तभी बाइक का संतुलन बिगड़ने के कारण वह अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।