17 जुलाई 2025 को वज्रपात की घटना में दो लोगों की मृत्यु हो गई थी। जिसको लेकर मृतक के आश्रितों को चार-चार लाख रुपए की राशि दिया गया है। बताया गया कि अरियरी प्रखंड के दाउदपुर इटावा गांव निवासी अनिल यादव और हुसैनाबाद गांव निवासी शिवम कुमार की ठनका से मृत्यु हो जाने के कारण आपदा विभाग के तरफ से डीएम के द्वारा चार-चार लाख रुपए की राशि दी गई।