कौशाम्बी जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने मंगलवार को समय करीब 11 बजे सरसवां स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई चिकित्सक और कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए, जिस पर डीएम ने गहरी नाराजगी जताते हुए वेतन रोकने और स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश दिए हैं।