बुधवार को भभुआ शहर में 5 बजे एकता चौक से कचहरी तक लगभग 1 घंटे तक जाम लग रहा। आने जाने वाले राहगीरों ने कहा कि शहर के अंदर नगर पालिका मैदान में बहुजन समाज पार्टी का कार्यक्रम आयोजन किया गया था। इसके चलते जब कार्यक्रम खत्म हुआ तो शहर में इतना जाम हुआ की एकता चौक से लेकर कचहरी तक जाम लग गया। इसको लेकर 1 घंटे तक लोग जाम में फंसे रहे। पुलिस द्वारा जाम हटाया गया।