रावतसर पुलिस थाने में दो जनों के खिलाफ कार खरीद में धोखाधड़ी के आरोप में मामला दर्ज हुआ है। पुलिस से बुधवार को उनकी जानकारी अनुसार जरिये इस्तगासा अजय कुमार निवासी रावतसर ने संदीप सिंह निवासी गंगानगर व चंदन निवासी सुनवानी मध्य प्रदेश पर कार की फाइनेंस की किश्त भरने की बात बोलकर गाड़ी खरीद ली व गाड़ी की किस्त खुर्दबुर्द कर धोखाधड़ी की है।