बीकानेर ज़िले की पवित्र धार्मिक नगरी श्रीकोलायत में चंद्र ग्रहण को लेकर श्रद्धा और परंपरा के अनुरूप श्री कपिलमुनी मंदिर के पट दोपहर 12:55 बजे बंद कर दिए गए।तीर्थ कपिलमुनी मंदिर के पट अब सोमवार प्रातः 5 बजे महाआरती के बाद पुनः खुलेंगे, जिसके साथ ही भक्तगण श्री कपिलमुनी जी के दर्शन कर सकेंगे।ग्रहण के सूतक काल के चलते धार्मिक नगरी के सभी मंदिर के कपाट बंद हुए।