फ़िरोज़ाबाद के थाना उत्तर क्षेत्र के कोटला रोड बम्बा चौराहे के पर बीच रोड दबंगो नें दो युवकों को लात घूसो सें जमकर मारपीट की है। गुंडागर्दी का लाइव वीडियो शोसल मीडिया पर तेजी सें वायरल हो रहा है। वही पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर मामले की जाँच पड़ताल में जुट गयी है।