मरवाही वन मंडल के बड़गवा बीट में जहां 5 मजदूरों के द्वारा की सैलरी 2 साल से नहीं मिली चौकीदारों ने बताया कि उनका 2023 अगस्त से भुगतान नहीं हुआ जिसकी शिकायत डीएफओ, कलेक्टर जन दर्शन सहित कई जगह किए लेकिन आज दिनांक तक कोई भुगतान नहीं कराया गया वही मजदूरों के द्वारा बीट गार्ड दिनेश कौशिक पर भी आरोप लगाया की कई दिनों तक भुगतान दिल वाने की बात कहकर।