उमरेठ के एचपीसीएल पैट्रोल पंप की जांच के लिए अधिकारी पहंुचे। अधिकारियों ने उमरेठ के एचपीसीएल के श्री बालाजी फ्युल्स की जांच की। खाद्य आपूर्ती अधिकारी और एचपीसीएल की टीम ने जांच की। नागरिक कार्बोरेटर और इंजन में खराबी को लेकर शिकायतें कर रहे थे। नागरिकों का कहना था कि पैट्रोल में पानी आने से परेशानी है। अधिकारियों ने शुक्रवार को 5 बजे बताया सेंपल लिए गए है।