जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कन्नौज सचिव लवली जयसवाल ने वृद्धाश्रम में पुस्तकाल का किया लोकार्पण वृद्धजनों को मिलेगा लाभ दरअसल आपको बताते चलें तो कन्नौज में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव लवली जयसवाल ने कन्नौज के पुलिस लाइन रोड स्थित वृद्धाश्रम में पुस्तकालय का लोकार्पण किया वृद्धाश्रम में पुस्तकालय खुलने के बाद वृद्धजन इसका लाभ ले सकेंगे।