गुना पीजी कॉलेज में मल्टी डिसीप्लिनरी कोर्स MDC की अनिवार्यता के विरोध में छात्र संगठन AIDSO ने उग्र प्रदर्शन किया। प्राचार्य बीके तिवारी को दिए ज्ञापन में कहा, आर्ट साइंस कॉमर्स विषय के छात्रों को दूसरे संकाय से विषय लेने बाध्य किया जा रहा है। पहले ओपन इलेक्टेड विषय की स्वतंत्रता थी। इसी के विरोध में प्रदर्शन कर नियम रद्द करने की मांग की गई है।