घग्घर के बढ़ते जलस्तर के कारण गांव नेजाडेला में कई एकड़ फसल जलमग्न हो गई है।ग्रामीणों ने बताया कि गांव नेजाडेला और मल्लेवाला के बीच की सड़क तक घग्घर का पानी आ पहुंचा है।उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि सड़क किनारे मिट्टी डालकर पानी को आगे बढ़ने से रोका जाए ताकि बाकी के खेतों को बचाया जा सके।