थानाक्षेत्र के तेजपुरवा में विधुत उपभोक्ता पर विधुत चोरी मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए सोमवार की दोपहर एक बजे सर कार्रवाई शुरु कर दिया है। इस संबंध में कनिय अभियंता राजू कुमार सोनी ने बताया कि तेजपुरवा निवासी मो आलिम की पत्नी सहनाज बेगम के द्वारा मीटर बाईपास करके विधुत चोरी किया जा रहा था उक्त मामले में 7474 रुपये की विधुत ऊर्जा क्षति की ।