रेडिशन ब्लू होटल में शनिवार दोपहर करीब दो बजे माइक्रोटेक का डीलर मिट का आयोजन किया गया। माइक्रोटेक का डीलर मिट में पूरे झारखंड के डीलर शामिल हुए। इस मौके पर सभी डीलर को नए प्रोडक्ट के साथ तकनीकी बदलाव के बारे में बताया गया। इस दौरान रांची जोन के ADM प्रेम प्रकाश मिश्रा ने कहा कि नए जेनरेशन की लिथियम बैट्री और वाईफाई इनवर्टर की भी लॉन्चिंग की गई।