खंडवा के श्री नगर कॉलोनी भंडारिया रोड पर कलयुग ग्रुप ने इस साल बाल स्वरूप राधा-कृष्ण रूपी गणेश जी की सुंदर प्रतिमा स्थापित की। बंगाल के मूर्तिकारों द्वारा बनाई गई यह मूर्ति अपनी नाज़ुक कला और भावपूर्ण मुस्कान से भक्तों को मंत्रमुग्ध कर रही है। स्थापना पर स्थानीय लोग और बच्चे बड़े उत्साह से उपस्थित हुए। जानकारी मंगलवार रात 9 बजे के लगभग मिली है।