रतलाम सोमवार को जनपत पंचायत सभा ग्रह में पंचायत उन्नति सूचकांक का प्रशिक्षण जनपत अध्यक्ष साधना जायसवाल की अध्यक्षता वह कमलेश पापरीवाल पंचायत खंड समन्वयक के निर्देशन में जनपत रतलाम के सभी सचिवों को पंचायत उन्नति सूचकांक की जानकारी पंचायत पोर्टल पर किस प्रकार अलग अलग 9 थीम में भरना हे दी गई।