तुगलकाबाद के विधायक सहीराम पहलवान डीटीसी ड्राइवर की मांग का किया समर्थन कहा जल्द होगी पूरा,तुगलकाबाद विधानसभा क्षेत्र के विधायक सही राम पहलवान आज सुबह 11:00 बजे जनता दरबार में डीसी ड्राइवर की मांग को सुना और सुनने के बाद कहा कि हम आप सभी की मांग को अधिकारियों के सामने रखेंगे और उनसे आग्रह करेंगे की आप सभी की मांग को पूरा किया जाए.